09/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद: कुसुंडा क्षेत्र के इनमोसा परिवार की ओर से कुसुंडा क्षेत्र के इनमोसा भवन मे आर. ए पासवान की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई.बैठक का संचालन शिवनारायण भारती ने किया.बैठक मे इनमोसा के प्रति क्षेत्र मे हो रही गतिविधियों एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.बैठक के जरिए सभी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने एवं इनमोसा के जो साथी भटके हुए है वे कल जरूर इनमोसा मे शामिल होंगे यह मेरा विश्वास है.इनमोसा परिवार एक है और एक ही रहेगा. किसी कारण बस नाराजगी हो सकती है उस नाराजगी को दूर किया जाएगा.बैठक में प्रमुख रूप से एम पी चौहान,अशोक कुमार कनौजिया, शंभू चौहान,अजीत कुमार सिंह,श्रीश कुमार,सूरज कुमार, सुधीर राम, गौतम कुमार महतो,नागेंद्र सिंह,पृथ्वी राज चौहान, दिनेश चौहान,मनोज कुमार पाण्डेय,मो. सरफराज अहमद,भानु प्रसाद,कंचन दत्त,सतीश कुमार सिंह पांडेश्वर सिंह,धनंजय कुमार पासवान,राहुल कुमार सिंह,कृष्ण सिंह,विक्रम कुमार सिंह,एस एन भारती,उदय कुमार सिंह,के सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.