08/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद थाना के सेवानिवृत्त थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर का शनिवार को करकेंद में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम एडवोकेट विकास भुवानिया की ओर से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में केंदुआडीह व पुटकी थाना क्षेत्र की जनसहयोग समिति से जुड़े कई सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।जनसहयोग समिति के चंद्रदेव यादव, मो. सरफुद्दीन, गणेश मिश्रा, गीता सिंह, सोमेश्वर भारती, मनौव्वर हुसैन, शाहरुख खान, पंकज भुवानिया, अनिल सिंघल, सुशील अग्रवाल, करण अग्रवाल, राहुल गुप्ता, जय प्रकाश चौहान, अन्नू पासवान, पिट्टू वर्मा, पिंटू बंसल, मनोज राय, राजा चौरसिया सहित अन्य लोगों ने उन्हें माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर ने केक काटकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि राम नारायण ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और जनसंपर्क की मिसाल पेश की। वे जहां भी रहे, सम्मानपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया और जनता के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सेवा जैसी चुनौतीपूर्ण नौकरी में भी ठाकुर ने अपने गृहस्थ जीवन और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच संतुलन का उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और सम्मान के वातावरण में हुआ।