08/11/2025
AKS डेस्क
कतरास : बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत लकड़का 8 नंबर चानक जो कतरी नदी किनारे स्थित है, वहां इन दिनों भूमिगत खदान से उठता जहरीला धुआं ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। क्षेत्र में लगातार धुआं निकलने से आसपास का इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही है, जिससे काला घना धुआं निकल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि घरों में धुआं भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना बार-बार देने के बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी और भय दोनों है कि अगर आग का दायरा बढ़ा, तो नदी किनारे बसा पूरा इलाका खतरे में पड़ सकता है।ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों और जिला प्रशासन से तत्काल निरीक्षण कर धुआं पर नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में फैलते खतरे को समय रहते रोका जा सके।