07/11/2025
AKS डेस्क
धनबाद : झारखंड आन्दोलन कारी मोर्चा की ओर से प्रदेश प्रमुख देबू महतो के नेत्तृव में आज जिला प्रशासन से मिल चिन्हितकरण आयोग द्वारा गत एवं हाल में चिन्हित झारखंड आनदोलन कारीयो को जिला विभूति से अलंकित करने तथा ताम्र पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने की मांग की गई श्री महतो ने बताया कि जिला के प्रमुख चौक को शहीद नामांकित किया जाए जिला के मुख्य मार्ग जैसे बराकर,तेलमोचो, तोपचांची में गेटवे आफ इंडिया के तर्ज पर गेटवे आफ झारखंड आनदोलन कारी की निर्माण हो उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक आन्दोलन कारीयो की सहुलियत के लिए प्रतीक्षालय कमरा की आवंटन हो ताकि दुरदराज से जिला मुख्यालय में आए साथियों को निश्चित स्थान में बैठक कर सम्बन्धित कार्यो को निषपादन कर सके तथा प्रखंड एवं जिला स्तरीय आन्दोलन कारीयो की सम्मानित कार्यक्रम आयोजित कर आन्दोलन कारीयो की आवागमन सुनिश्चित करें मौके पर नारायण महतो जीतु साव सोमनाथ साव ईश्वर मरांडी शिव शंकर महतो ज्योति लाल रवानी आदि थे.