07/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शुक्रवार को केंदुआडीह थाना कांड संख्या 56/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मनोज यादव पिता स्वर्गीय मुंशी यादव,चंदन यादव, जितेंद्र यादव पिता लखन यादव सभी केंदुआ खटाल,नीतीश कुमार माहुरी पिता पप्पू कुमार गुप्ता केंदुआ ठाकुर बाडी एवं अन्य के विरुद्ध केंदुआडीह पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ा बजाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया.ये सभी लंबे समय से फरार चल रहे है.ये कांड खटाल में महेश यादव के साथ मारपीट से संबंधित है.