06/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिले के गोंन्दुडीह ओपी न्यू खरीकाबाद के रहने वाले मिथिलेश पासवान के 16 वर्षीय पुत्र तुसार कुमार पासवान पिछले 31/10/ 2025 दिन शुक्रवार को रात्री करीब 9 बजे बिना बोले घर से निकल गया और अभी तक घर वापस नही आया.परिजनों द्वारा काफी खोज बिन करने के बाद भी कही कुछ पता नहीं चल सका.वही पिता मिथलेश कुमार पासवान ने गोंन्दुडीह ओपी मे अपने बेटे की गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराते हुए बेटे को खोजने की गुहार लगाया है.वही परिजनों ने हमारे न्यूज़ चैनल के जरिए लोगो से अपील की अगर किसी को यह लड़का कही दिखाई दे तो दिए गए नंबरो पर संपर्क कर जानकारी दे.घर से निकलने के समय तुसार काला रंग का बैग,कथा रंग का जैकेट और सादा रंग का फूलपेंट पहने हुए था.शरीर का रंग सांवला और ऊंचाई 5 फुट 4 इंच है.संपर्क सूत्र : +917903135754