05/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बीएनआर जोड़िया नदी किनारे लगे छठ मेले में मंगलवार की रात करीब 10 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई.जब एक छोटा झूला (तारामची) अचानक टूट गया.झूले का एक बॉक्स करीब आठ फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसमें बैठी एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गईं.घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और मेला कमेटी के सदस्यों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पास के एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए.वहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों के अनुसार, घायल महिलाओं में अजय चौहान की पत्नी, संजय चौहान की पत्नी और राजेश चौहान की पुत्री शामिल हैं.इनमें भारती कुमारी और काजल कुमारी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रोहिणी नामक बच्ची को भी हल्की चोटें लगी हैं. बताया जा रहा है कि एक महिला का हाथ भी टूट गया है.प्रत्यक्षदर्शी ब्रेक डांस झूले के एक कर्मचारी ने बताया कि वह लोगों को क्रम से झूले पर बिठा रहा था.जैसे ही झूला ऊपर उठा, अचानक एक बॉक्स टूट गया और उसमें बैठी महिलाएं नीचे गिर पड़ीं.घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.सूचना मिलते ही केंदुआडीह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की.वहां झूले के पास टूटी चूड़ियां और चप्पलें पड़ी मिलीं.स्थानीय लोगों का कहना है कि झूले के बॉक्स का नट पहले से ढीला था.कुछ लोगों का यह भी कहना है कि झूले की मरम्मत ठीक से नहीं की गई थी.जानकारी के अनुसार, मेले का शुभारंभ 30 अक्टूबर को हुआ था. प्रशासन ने मेले के लिए तीन दिन की अनुमति दी थी, लेकिन आयोजक और कोलकाता से आए झूला संचालक बिना प्रशासनिक स्वीकृति के मेला आगे बढ़ाकर चला रहे थे.