AKS=03.11.2020
कतरास : बीसीसीएल एरिया 4 से रोजाना सैकड़ों टन काला हीरा साईकिल मोटर साइकिल से खुलेआम ले जाया जा रहा है, रोड में सीसीटीवी कैमरा सभी चालू हैं लेकिन फुटेज कैद नहीं होना यह आश्चर्य. तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कोयला कारोबार के पीछे एक नए प्रकार का खेल चल रहा है.क्षेत्र में डी कंपनी के नाम से चर्चित गिरोह के सहयोग से अब “मनी प्लांट” का कारोबार तेजी से फैलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार यह पूरा खेल डी कंपनी से जुड़े विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की देखरेख में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक, शक्ति चौक से लेकर केसीआर कंपनी के आगे सुनसान जंगल बाउंड्री वॉल तक काले लत को बड़े पैमाने पर लगाया गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल सजावट या बागवानी नहीं, बल्कि इसके पीछे आर्थिक लेनदेन और अवैध कोयला कारोबार से जुड़ी गतिविधियाँ छिपी हुई हैं.खास बात यह है कि इस पूरे मामले में कुछ केंद्रीय पुलिस कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है, जो कथित तौर पर पर्दे के पीछे से इस कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं.प्रशासन को मामले की जांच कर सच्चाई उजागर करने की मांग की जा रही है।