A.K.S.01.11.202
झरिया : एकादशी के पावन अवसर पर झरिया स्थित श्याम मंदिर और आमलापाड़ा के प्राचीन श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह मंगला आरती के साथ शुरू हुआ यह आयोजन देर रात तक भक्ति और भजन की सुरमयी लहरों में डूबा रहा। "इस दर से कोई न जाये खाली, बाबा की बात निराली" जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
कार्यक्रम से पूर्व भव्य निशान शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई। हजारों की संख्या में महिला भक्त हाथों में निशान लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुईं। वहीं हीरापुर से भी श्याम भक्तों की निशान यात्रा झरिया पहुंची।
विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर पूरे कोयलांचल क्षेत्र से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। "श्याम नाम के जयघोष" के साथ झरिया की सड़कों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चिल्ड्रेन पार्क से लेकर श्याम मंदिर खाटू धाम तक का इलाका भक्तों से खचाखच भरा रहा।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया, दीवारों व गर्भगृह को फूलों से सजाया गया, वहीं बाहर रंगीन रोशनी और झांकियों की झिलमिलाहट से पूरा परिसर जगमगा उठा।
जैसे ही 31 अक्टूबर की रात ढली, भक्तों ने आतिशबाजी और श्याम नाम के जयघोषों के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया। उस क्षण पूरा झरिया आस्था और उल्लास से सराबोर हो उठा।