02.12.2018
डालसा ने गांवो मे चलाया विधिक जागरूकता अभियान
लोगों को दी विभिन्न कानूनो व सरकारी योजनाओ की जानकारी
धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थानो मे विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया ! नालसा के निर्देश पर आयोजीत इस कार्यक्रम मे न्यायिक पदाधिकारीयों के अलावा रिटेनर अधिवक्ता ,पैनल अधिवक्ता ,मुखिया ,थाना प्रभारी व पीएलवी ऩे शिविर आयोजीत कर लोगों को विभिन्न सरकारी योजना व कानून की जानकारी दी ! डालसा चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधिश रंजीत कुमार चौधरी के निर्देश पर गठीत पांच टीम रविवार को कानून का अलख जगाने गांवो मे निकली ! टीम ने धोखरा ,माझीडीह ,देवानडीह ,मल्लिकडीह,गुदलीघुट्टू ,डुगरीधर का दौरा कर लोगों को विभिन्न कानूनो एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय मे लोगों को बताया ! धोखरा पंचायत भवन मे लेगों को संबोधित करते हुए धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधिश पीयूष कुमार ने कहा की जानकारी के अभाव मे लोग अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं ! उन्होने लोगों को वरिष्ठ नागरीकों के अधिकार और उनके संबध मे बनाये गये विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी दी ! उन्होने बाल यौन शोषण से संबधित कानूनो के विषय मे भी लोगों को बताया ! और इसके कड़े प्रावधानो को बताते हुए लोगों को सचेत किया की लोग जानकारी के अभाव मे कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जो कानूनन अपराध होता है ! अवर न्यायाधिश मनोज कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को बताया कि असंगठित मजदूरों के लिए सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी बुनकर योजना, राष्ट्रीय मछुआरा कल्याण कार्यक्रम, बाल शिक्षा प्रोत्साहन योजना समेत कई योजनाएं लाई है। जिनसे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के उत्थान में सहायता मिलेगी।डालसा सचिव सह अवर न्यायाधिश अविनाश कुमार दूबे ने लोगों को नालसा द्वारा चलाए जा रहे दस सूत्री योजनाओं के विषय मे जानकारी दी ! इस मौके पर अवर न्यायाधीश श्री दूबे ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला प्रशासन के सहयोग एवं स्थानीय एनजीओ के मदद से भिन्न-भिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित कर रही है ताकि लोग सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय में जान सके। रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट एवं सुबोध कुमार ने लोगों को डालसा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न कानूनी सुविधाओं की जानकारी के अलावा नालसा तस्करी और वाणिज्यीक यौन शोषण पीड़्तों के लिए विधिक सेवाओं ,.गरीबी उन्मूलन योजनाओ का क्रियान्वयन योजना एवं बच्चों केअधिकार एवं उनका संरक्षण संबधी योजनाओ की जानकारी दी ! मुखिया शत्रुघन महतो ने अपने पंचायत मे हुए कार्यों के विषय मे बताया वहीं बलियापुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने भी लोगों से आग्रह किया की किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना उन्हे दें पुलिस अविलंब कारवाई करेगी ! उपमुखिया जहलू महतो ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ! इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता सुमन चटर्जी ,मिथलेश मिश्रा , पैनल अधिवक्ता विद्धोत्तमा बंसल , सुधीर सिन्हा पंचानन सिंह सुमन कुमार राय ,सोनल एम वोरा , ,पीएलवी ,इन्द्राणी मुखर्जी , श्वेता सौरभ ,लक्षमी देवी, अंजनी कुमारी , किशोर रविदास श्री लाल सोरेन ,प्रकाश गोप , सुनील कुमार , हेमराज चौहान,राजेश सिंह ,अभिज्ञान श्रीवास्तव ,उमाशंतर नाग ,ध्रुव कुमार ,पंकज कुमार के अलावा वार्ड सदस्य तन्नूबाला देवी , निरंजन महतो, रंजीत महतो ,रामकुमार महतो, वीरेंद्र महतो, संजय हसदा ,संजय महतो ,बलदेव महतो, हरिपद महतो समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे!