झरिया : धनबाद जिले की झरिया पुलिस को शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। भौंरा ओपी क्षेत्र के एक बंद मकान से चार जिंदा सुतली बम बरामद किए गए, जबकि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र से एक पल्सर सवार युवक को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार (जोरापोखर अंचल) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने भौंरा सात नंबर स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास एक बंद मकान में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को एक बैग में रखे चार सुतली बम मिले — जिनमें से तीन गुलाबी टेप और एक काले टेप से बंधे हुए थे। मौके से इमामउद्दीन अंसारी उर्फ सोनू (26 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है।
वहीं दूसरी ओर, बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजा कुमार (24 वर्ष) नामक युवक को गिरफ्तार किया। वह पल्सर बाइक (JH10CZ 2849) से जा रहा था। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
डीएसपी सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि आरोपी राजा कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की जांच जारी है।