धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 165 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 33,725 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान पंकज कुमार श्रीवास्तव, रमन कुमार, रोहन कुमार, जितेंद्र कुमार और शंकर कुमार साहनी के रूप में हुई है। ये सभी बोकारो जिले के रहने वाले हैं और बिहार में शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे।
RPF की टीम ने तेतुलमारी स्टेशन पर गश्त के दौरान इन शराब तस्करों को पकड़ा। जब्त शराब में 80 अदद 3 COINS WHISKY, 45 अदद MAIHAR ROYAL JHARKHAND C-LIQUAR और 40 अदद 8 PM PREMIOM BLACK SHPREIOR WHISKY शामिल है।
गश्ती दल में शामिल थे Jiblal Ram, ASI/RPF/Post/DHN, Babulesh Kumar, HC/RPF/Post/DHN, प्रमोद कुमार, CT/RPF/Post/DHN और अन्य। गिरफ्तार शराब तस्करों को अग्रिम कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है।