चिल्ड्रन पार्क में इस बार नारियल के छिलका से बने पंडाल का उद्घाटन श्री श्री श्यामा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह तथा समाज सेवक कुंभनाथ सिंह ने फीता काटकर किया।
धनबाद। आज धनबाद हीरापुर स्थित चिल्ड्रन पार्क में नारियल के छिलका से बने पंडाल का उद्घाटन श्री श्री श्यामा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह तथा समाज सेवक कुंभनाथ सिंह ने फीता काटकर किया।
मौके पर श्री श्री श्यामा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि हीरापुर झरनपाड़ा पार्क मार्केट ग्राउंड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। पंडाल को इको-फ्रेंडली थीम पर तैयार किया गया है। जिसमें तार का पत्ता खजूर का पत्ता खजूर का छाल खजूर फल नारियल का छिलका नारियल रस्सी बेल का फल पान फल अशोक पत्ता पउआ लकड़ी बांस का छिलका मशरूम केले का छिलका एवं अन्य सामग्री में का उपयोग किया गया है । श्री श्री श्याम पूजा समिति झरना पाड़ा पंडाल निर्माण पर करीब 12 लाख रुपये और पूरी पूजा में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। काली पूजा का आयोजन श्री श्री श्याम पूजा समिति झरनापाड़ा लगातार 46वें वर्ष कर रहा है ।
कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि पंडाल को प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है। यह पंडाल पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा. मौके पर कमेटी के दिनेश प्रधान, दिवेन तिवारी, विकास चौधरी, टिंकू सिंह समेत कमेटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।