18/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद में विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार दूबे के कुशल निर्देशन में सीसीए के अंतर्गत दिवाली और छठ के अवसर पर जूनियर विंग और सीनियर विंग में बच्चों की प्रतिभा निखारने और पर्व-त्योहारों के सांस्कृतिक मूल्यों को पहचानने के महती उद्देश्य के साथ अंतरसदनीय पॉट डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विद्यालय के चारों सदन दयानंद, हंसराज, विवेकानंद व श्रद्थानंद सदन के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतिभागियों ने प्राकृतिक रंगों से अपनी रचनाधर्मिता का परिचय देते हुए मनमोहक रंगोलियाँ बनाई और साथ ही सुंदर-सुंदर आकृतियों से पॉट डेकोरेशन किया। प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे अपनी सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित होते हैं।.उन्होंने सभी को दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं। निर्णायक मंडल में बीके भारती,सीमा कुमारी, विजेता कुमारी,अंतरा रॉय,संगीता वर्णवाल,पूजा कुमारी,मंमिता मोदक,ममथा टी,मीनाक्षी व शिबा नाज़ थी।