18/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बीएनआर स्थित कुस्तौर कोलियरी परिसर में शुक्रवार की देर शाम एटक की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में धनबाद सांसद एवं एटक के केंद्रीय सचिव दुल्लू महतो शामिल हुए. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान दुर्गेश सिंह ने करीब तीन दर्जन समर्थकों के साथ एटक की सदस्यता ग्रहण की।धनबाद सांसद दुल्लू महतो ने सभी को संगठन में स्वागत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मजदूर हितों को प्राथमिकता देते हुए संगठन को मजबूत करें। इससे पूर्व अलकुसा कोलियरी के समीप मनोहर पासवान एवं लखन चौहान ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ धनबाद सांसद ढुल्लु महतो का स्वागत किया.कार्यक्रम का अध्यक्षता चंदन पांडे ने की.संचालन राजीव राय भट्ट ने किया. मौके पर अवधेश पासवान, फूलचंद यादव बिनोद सिंह,राजेश प्रसाद,श्याम चरण पांडे,कन्हैया पांडे, महावीर महतो, नरेश कुमार भुईयां आदि उपस्थित थे.