18/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : शनिवार को करकेन्द बाजार स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल में कक्षा तृतीय से दशम् के विद्यार्थियों के बीच "दीप सज्जा प्रतियोगिता तथा रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 160 विद्यार्थियों ने समभाग लिया.दीप सजा प्रतियोगिता में वर्ग तृतीय से षष्टम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.रंग बिरंगे एवं आकर्षक दीपों से संपूर्ण विद्यालय परिसर जगमगा उठा.रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम से दशम् तक के बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक आकर्षक एवं मनभावन रंगोलियों का निर्माण किया.विद्यालय प्रांगण में विभिन्न रंगोलियों की सुन्दरता देख अभिभावकगण एवं शिक्षकगण आश्चर्यचकित रह गए तथा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.प्रतियोगिता में शामिल सभी समभागियों तथा विजय समभागियों को 14 नवंबर ( बाल दिवस ) को पुरस्कृत किया जाएगा.प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकागण : काकोली प्रसाद ,रानी कुमारी ,शत्रुघन कर्मकार, रीता पांडे, कुंदन कुमार ,रोहित पासवान ,मनीष कुमार, मृत्युंजय बोस एस एन पाठक, सुभ्रा बनर्जी, पल्लवी कुमारी, पुष्पांजलि ,तराना, रिंकल कुमारी, पुतुल कुमारी, पी एन प्रसाद, नाहिद, मीठु साव,ज्योति ,सोनी यादव, सोनी कुमारी , देव कुमार, संतोष कुमार,देवाशीष पासवान, सपना कुमारी ,अंजली कुमारी, सुधा देवी ने भरपूर सहयोग दिया.कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार में सम्मिलित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही साथ सभी को दीपावली एवं छठ महापर्व की हार्दिक शुभ कामनाएँ दी.