30.11.2018
रिपोर्ट :- दीपक प्रामाणिक, भूली
धनबाद
मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन द्वारा बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन भुली बी ब्लाक बुधनी हटीया में किया गया । मोर्चे का नेतृत्व जिला सह सचिव राज आर्यन शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि पुरे धनबाद में आए दिन लगातार बिजली की दशा बिगड़ती जा रही है , मुख्यमंत्री अपने भाषण में यह कहते हैं कि मैं आप सभी झारखण्ड के वासियों से ये वादा करता हूँ की 2018 तक झारखण्ड के हर जिले में 24 घंटे बिजली हम पहुंचाएगे । पर ये सिर्फ एक जुमला ही बनकर रह गया 2018 खत्म होने वाला है और बिजली की दशा बिगड़ती जा रही है और इसमें कोई सुधार के आसार नज़र भी नहीं आ रहें हैं ।मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन राज्य सरकार से यह मांग करती है की बिजली की दशा में जल्द से जल्द सुधार हो अन्यथा हम चरणबद्ध आन्दोलन के लिए बाध्य होगा । मौके पर अनिल कुमार ,अमर कुमार ,रोकी कुमार ,शुभम् कुमार , राज कुमार , अर्जुन कुमार , पियूष कुमार आदी उपस्थित थे ।