18/10/2025
धनबाद : श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम धनबाद मे दिया बनाने और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में कक्षा 2YPC से बारहवीं तक की कक्षाओं के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का रचनात्मकता प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पहले सभी कक्षा के छात्रों ने अपने कक्षा को सूंदर आकर्षक तरह से सजाया, और रांगोली बनाकर अपने रचनात्मक सोच का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रितिका राज वरिष्ठ शिक्षिका बेबी सरकार, नागेश्वर सिंह, विनीता शंकर ने की।प्राचार्य रितिका राज और स्कूल की निदेशिका किरण सिंह ने सभी विद्यार्थी को इस कर्यक्रम में बढ़ -चढ़ कर भाग लेने की प्रशंसा की और कहा कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। आवश्यकता केवल सही समय पर सही अवसर मिलने की होती है। भारतीय त्यौहार आपसी प्रेम भाईचारे व सद्धभावना का संदेश देते है हम सब को मिलजुल कर भारतीय त्यौहार मनाने चाहिए।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। छात्रों ने दीवाली त्योहार पर आधारित रंगोली बनाई। सुंदर व आकर्षकण रंगोली बनाकर छात्रों ने सबका मन मोह लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिक नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, अभिषेक चक्रवर्ती, दीप्ती मिश्रा एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।