डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के विद्यार्थियों ने वृद्धाआश्रम में वृद्धो के संग मनाई दिवाली की खुशियाँ
धनबाद:हर वर्ष की तरह सी एम आर आई डिनोबिली स्कूल के विद्यार्थियों ने पैसे इक्कट्ठे कर चावल, आलू, दाल, बिस्कुट, साबुन, दिया-बत्ती, डिसपेनसर, वाटर बेग, सामान के साथ 17 अक्टूबर का वृद्ध आश्रम पहुँचे । वृद्धाश्रम में आकर बच्चों ने अपने शैक्षणिकस्तर के साथ-साथ सामुदायिक स्तर को भी समझा । दया, परोपकार, सम्मान, समझौता, सहकारिता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा ग्रहण की।
आज के व्यस्ततम जीवन शैली में बच्चों को मानवीय मूल्यों की शिक्षा भी जरूरी है।लालमणि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिल कर बच्चे भावुक हो रो पड़े। अपने बच्चों से दूर ठुकराए और निराकृत वृद्ध यहाँ शरण लिए हैं। वे यहाँ खुश हैं, और पोते-पोतियों समान बच्चों का इंतजार करते हैं। बच्चों के अपने पन से बहुत ही खुश और प्रसन्न हो जाते हैं। अपना अनुभव बच्चों को बताए। बच्चों को प्यार और आशिर्वाद दिया। बच्चे एक योग्य, कामयाब, सफल नागरिक बने, ऐसी शुभकामना दी।बच्चों ने भी उनके समक्ष गीत-नृत्य प्रस्तुत किया। उनके साथ यादगार पल बिताया।प्राचार्या तनुश्री एवं शिक्षक प्रतिमा, सी जे एनटोनी ने अपने प्रयासों एवं उदारता से यह संभव कर पाया।बच्चों ने अपने हाथों से सेन्डविच, झालमूड़ी, मिल्क-सैक बनाकर माँ-बाप को दिये।
लालमणि वृद्धाश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव डा.डी.शरण, कोषाध्यक्ष ओंकार मिश्रा कार्यकारिणी अध्यक्ष बरनवाल सुधीर सहसचिव सुरेन्द्र यादव, मिडिया प्रभारी विजय सिन्हा ने विद्यार्थियों एवं प्राचार्य इन्दू प्रसाद का आभार एवं धन्यवाद दिया ।