17/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद : डुमरी विधानसभा अंतर्गत डुमरी प्रखंड के योगीडीह निवासी छोटी बहन काजल कुमारी कराटे चैंपियन है किन्तु राष्ट्रीय लेवल का कराटे किट नहीं हो पाने के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो रही थी.3 दिन पहले यह बात जब डुमरी विधायक जयराम महतो को काजल ने बताया तो विधायक ने तुरंत अपने वादे के मुताबिक अपने निजी वेतन से कराटा किट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग किया.आगामी 28 अक्टूबर को यूपी के प्रयागराज में राष्ट्रीय कराटा चैंपियनशिप में भाग लेगी.उन्होंने कहा की काजल निर्धन परिवार से है. जब भी किसी ऐसे बच्चे को देखता हूँ, मेरा बचपन मेरे आँखों के सामने घूमने लगता है. मैं अपनी क्षमता के अनुसार ऐसे होनहार बच्चों का भाई बनकर खड़ा रहने की कोशिश करूँगा. ये प्रण है मेरा.मेरी ओर से शुभकामनाएं, उम्मीद है की बहन गोल्ड मेडल जीतकर आएगी. संघर्ष जारी है...जोहार