17/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद : गुरुवार 16 अक्टूबर को डीएवी मुनिडीह के बच्चों ने टुंडी के कदैया ग्राम स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम का दौरा किया.बच्चों ने दिवाली जैसे पवित्र त्योहार में महिला व पुरुष बुजुर्गों के लिए सुबह का नास्ता,विस्दुर,केक,मिक्सचर आदि सामान भेंट की.पुस्तकीय ज्ञान के किए इस तरह का सामाजिक भ्रमण, सहयोग की प्रवृत्ति बच्चों को छोटी अवस्था से ही सिखानी है.जिस तरह बच्चों को बड़े-बुजुर्ग के संरक्षण और सहारे की जरूरत है वैसे ही एक वृद्ध को भी.बच्चों को देखकर- मिलकर वृद्ध बहुत ही खुश हुए उन्हें लगा कि उनके नाती-पाते उनसे मिलने आए हैं.वृद्धजनों ने छात्र-छात्राओं को प्यार भरा आशिर्वाद दिया और उनके अच्छे भविष्य एवं उन्नति की कामना की.स्कूल के प्रबंधन इंदु प्रसाद, नीता श्रीवास्तव, मौमिता विश्वास,एस यादव,सबिता सिंह के सहयोग से विद्यार्थियों का यहाँ आना संभव हो पाया है.वृद्धाश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव डा.डी.शरण, कोषाध्यक्ष ओंकार मिश्रा कार्यकारिणी अध्यक्ष बरनवाल सुधीर ने विद्यार्थियों एवं प्राचार्य इन्दू प्रसाद का आभार एवं धन्यवाद दिया.