30.11.2018
धनबाद: रंजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे हर्ष सिंह ने सरेंडर कर दिया है. उनके साथ राजू खान लोदना, भुटाली सिंह बरवाअड्डा, विनय यादव झरिया व लक्ष्मण भूली ने भी सरेंडर किया है. हर्ष ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. हर्ष सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का भाई है.बता दें कि 29 जनवरी 2017 को रंजय सिंह की दिनदहाड़े सरायढेला में रघुकुल के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के भाई हर्ष के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करते समय सैकड़ों समर्थक उनके साथ मौजूद थे. परिसर में पहुंचते ही वह दौड़कर सीजेएम कोर्ट के अंदर चले गए. आइओ निरंजन तिवारी ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. बताया जा रहा है कि समर्थकों के विरोध के कारण हर्ष ने दौड़कर कोर्ट में प्रवेश किया. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह और कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह भी वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे.इधर सीजेएम राजीव रंजन के कोर्ट ने हर्ष सिंह का जमानत रद्द कर दिया है, और उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने कोर्ट में दलील दी कि अब तक एक भी गवाह पुलिस नहीं ला पायी है.