29.11.2018
धनबाद -- धनबाद में हार्डकोक उद्यमियों के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर लोडिंग के नाम पर रंगदारी के आरोप का आज धनबाद में जोरदार विरोध किया.सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि चोरी के कोयला से अपना हार्डकोक भट्ठा चलाने वाला और मजदूरों का शोषण करने वाले ढुल्लू महतो को डराने धमकाने का काम न करें.
ढुल्लू महतो ने कहा कि लोडिंग में बढ़ोत्तरी की मांग मजदूरों की
ढुल्लू महतो ने कहा कि लोडिंग में बढ़ोत्तरी की मांग मजदूरों की है.चूंकि सारे मजदूर बाघमारा क्षेत्र के हैं और वह मजदूर नेता हैं तो उनकी जायज मांगों के साथ हैं.इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इसे ही मेरे द्वारा रंगदारी मांगें जाने का आरोप लगाते हैं, जबकि अध्यक्ष बीएन सिंह का सिंडिकेट कोयले के हेराफेरी में लगा हुआ है और चोरी के कोयले से अपना भट्ठा चलाता है.उन्होंने कहा कि लठैत के बल पर हार्डकोक भट्ठा मालिक मजदूरों का शोषण करते हैं.मजदूरों को कितना पैसा देते हैं,कितना कोयला खरीदते हैं और कितना डिस्पैच करते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि इस मामले को हम विधानसभा में उठायेंगे.इसका प्रमाण है।भट्ठों की जांच मजदूरों के शोषण के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठायेंगे।निरसा फिल्ड के चर्चित मैनेजर राय के साथ बीएन सिंह का प्रेस कांफ्रेंस.विधायक ने कहा कि सरकार व देश का नुकसान अब और नहीं होने दिया जायेगा.वह इन भट्ठों की जांच और मजदूरों के शोषण के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठायेंगे.उन्होंने कहा कि रंगदार बोले जाने के खिलाफ आज उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह को लीगल नोटिस भेज सात दिनों में जवाब मांगा है और जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा.
क्या है पूरा मामला
बीसीसीएल के बाघमारा क्षेत्र व धनसार लोडिंग प्वाइंट पर रंगदारी के खिलाफ हार्डकोक उद्यमी ने बुधवार को प्रेस वर्ता किया था. हार्डकोक उद्यमियों ने 650 के बदले 1250 रुपये लोडिंग चार्ज को रंगदारी बताया था. वहीं सभी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलने पर जोर दिया.