धनबाद
28 नवंबर 2018
*मोटर ग्लाइडर में जॉय राइड के लिए उत्साहित हैं धनबाद की जनता*
10 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कराई जा रही है यात्रा
परिवहन एवं नागर विमानन विभाग द्वारा धनबाद में सोमवार से ग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा नागरिकों के लिए जॉय राइड आरंभ किया गया है। बुधवार को बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर कैप्टन बी. नारायण ने बताया कि मोटर ग्लाइडर में जॉइ राइड को लेकर धनबाद वासियों में बहुत उत्साह है। प्रथम दिन 21 लोगों ने इसका आनंद उठाया। मंगलवार को 46 लोग जॉइ राइड के लिए बरवाअड्डा हवाई पट्टी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जॉइराइड में 10 वर्ष से ऊपर के लोगों को हवाई सफर कराया जाता है।जॉय राइड में मोटर ग्लाइडर से 500 फीट की ऊंचाई तक लोगों को ले जाया जाता है। इस ऊंचाई से शहर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। ट्रेनी पायलटों को 2000 फीट की ऊंचाई तक ले जाया जाता है। बुधवार को भी मोटर ग्लाइडर में जॉइ राइड करने बहुत से लोग बरवाअड्डा पहुंचे।जॉय राइड राइड का आनंद ले लेकर बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर बरवाअड्डा मंडल बस्ती के अमरजीत कुमार मंडल ने बताया कि 500 फीट की ऊंचाई से धनबाद का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई से वाकई धनबाद की खूबसूरती निहारने लायक है। बिरसा मुंडा पार्क, हीरक रोड की सुंदरता देखने योग्य है।