28.11.2018
धनबाद
रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेण्टेनर एसोसिएशन (आर.के.टी.ए.) की ओर से धनबाद डिवीजन के पाथरडिह लोकोशेड के प्रांगण में रेलवे और ट्रेकमेन की सुरक्षा हेतु आज सेफ्टी सह स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे जोन के तमाम स्टेशन के ट्रेकमेन इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी बातों को रखा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि आर.के .टी ए . के राष्ट्रीय महामंत्री श्री जी.गणेश्वर राव ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा तब ही संभव है जब हमारे ट्रेकमेन सुरक्षित है । ट्रेकमेन की सुरक्षा पर आये दिन लगातार सवाल उठ रहे है क्योंकि हाल के दिनो में हमारे गेटमेन , पेट्रोलमेन और हमारे अकेले ड्यूटी करने वाले ' ' की-मेन ' ' अज्ञात तत्त्वों के द्वारा पर हमला हो रहे है जिससे ट्रेकमेन भय के वातावरण में ड्यूटी कर रहे है । जंगली इलाको और सुनसान इलाको में हमारे ट्रेकमेन ईमानदारी से ड्यूटी कर रेलवे को सुरक्षा प्रदान करते है परन्तु हमारे कर्मियों को अफसर और विभाग के द्वारा उतना सम्मान नही मिलता है जितना पाने का वे अधिकार रखते है । श्री राव ने आर .के .टी .ए . को रेलवे का एकमात्र ऐसा एशोसियेशन बताया जो ट्रेकमेन के साथ-साथ रेलवे के विकास और प्रगति में हमेशा मदद करता रहा है । चाहे भ्रष्टाचार की बात हो या अफसर के तानाशाही की बात , आर.के .टी .ए . बहुत मुखरता के साथ अपनी बातों को सेफ्टी सेमिनार के माध्यम से अथवा सीधे रेलवे बोर्ड के पास पहुचाने का काम किया है । श्री राव ने दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भी स्थानीय अधिकारी ट्रेकमेन के इण्टर डिवीजन और इण्टर जोन तबादला पर सुस्त रवैया अपनाये हुये है । उन्होने कहा कि हमारे प्रगति में वर्तमान दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन बाधक रहा है जिसे आगामी रेलवे फेडरेशन चुनाव में आर.के .टी .ए . सबक सीखायेगी ताकि फेडरेशन को अपने कार्य और जिम्मेदारी का ऐहसास हो सके और ट्रेकमेन की एकता को कम आंकने की भूल का भी पता चले । श्री राव ने कहा कि आर.के .टी.ए .अपने मूल लक्ष के प्रति कृत संकल्प है जिसमे ट्रेकमेन के अधिकारों को हासिल करना शामिल है । जिसमे एल.डी.सी.ई. ओपेन टू ऑल करने के साथ ही समय-समय आवश्यक प्रोमोशन देना शामिल है । उन्होने प्रतिवर्ष विभागीय भेकेण्सी निकाल कर ट्रेकमेन से भरने पर बल दिया । कार्यक्रम को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप राय , दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल महामंत्री एन.एन.चटर्जी सहित अन्य लोगो ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डिवीजन कोआर्डिनेटर आनंद वर्मा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विश्वनाथ , मनोज कुमार , राजेश कुमार , चन्द्रगुप्त , सुनील कुमार , विन्देश्वरि पासवान वाल्मीकि सहित सैकडो ट्रेकमेन उपस्थित थे ।