28.11.2018
झरिया/भगतडीहः अखिल भारतीय बाउरी समाज की सामुहिक बैठक बुधवार को भेड़ाकांटा बस्ती में अहलाद बाउरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें झरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के प्रितिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान बेहतर समाज के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। बाउरी समाज के जिला प्रवक्ता बप्पी बाउरी ने कहा कि समाज के युवाओं में धर्म की जानकारी के अभाव में दूसरे समुदाय के लोग हमारे समाज के युवाओं को भटकाने व धर्मांतरण का प्रयास करते हैं। अगर समाज के युवक-युवतियों को धार्मिक ज्ञान दिया जाता है तो बेहतर व सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। बप्पी बाउरी ने कहा कि समाज में जो लोग रामचरित मानस, महाभारत, शास्त्र, उपनिषद, वेद, पुरान, सामवेद, यजुर्वेद, ऋग्वेद व अथर्ववेद का ज्ञान रखते हैं वे बुराई व कुरीतियों से कोसों दूर रहते हैं। यहां तक कि उन्हें सही रास्ते से भटकाना भी कठिन होता है। बप्पी बाउरी ने कहा कि इसी कारण युवा शिक्षा से दूर होते हैं और नशे की लत पकड़ लेते हैं। दिसंबर महीने से समाज की ओर से धार्मिक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इन कार्यशाला में देवघर, वाराणसी और हरिद्वार से धार्मिक विद्वानों को बुलाया जाएगा। जिससे कि युवक-युवतियों को धर्म का ज्ञान दिया जा सके ताकि युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिल सके और भटके हुए युवाओं को सही रास्ता दिखाया जा सके। इस दौरान अहलाद बाउरी व मनोज बाउरी ने कहा कि झरिया प्रखंड कमिटी का गठन किया जाए। जिसमें शिक्षित युवाओं को जिम्मेदारी दी जाए ताकि युवाओं को भी समाज में बढ़ चढ़ कर काम करने का मौका मिल पाए।इस दौरान मुख्य रूप से मनोज बाउरी, दुर्योधन बाउरी, सुरेश बाउरी, राकेश बाउरी, संतोष बाउरी, वाशु बाउरी, विजय बाउरी, अमित बाउरी, जितेंद्र बाउरी, सपन बाउरी, करण बाउरी आदि उपस्थित थे।