धनबाद
27 नवंबर 2018
शहरी समृद्धि उत्सव में 1821 युवाओं ने दिया आवेदन
धनबाद नगर निगम द्वारा बाबुडीह स्थित विवाह मंडप में शहरी समृद्धि उत्सव कौशल विकास योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। आयोजन के प्रथम दिन विभिन्न जिलों से आए 1821 युवाओं के आवेदन स्वीकार किया गया।
आवेदन स्वीकार होने के पश्चात उनका साक्षात्कार लिया गया। इ
स अवसर पर नगर आयुक्त श्री चन्द्रमोहन कश्यप ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना तथा नेशनल अर्बन लाइवलिहुड मिशन (एनयूएलएम) योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। दो दिनों तक यह मेला चलेगा। 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से छुटे हुए युवाओं का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। 28 नवंबर को संध्या महापौर तथा उप-महापौर की उपस्थिति में नियुक्ति-पत्र बांटा जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवाओं को रोजगार दिया जाना है।
रोजगार मेले में 12 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं।
रोजगार मेले में ऑटोमोबाइल, पर्यटन, फुड प्रोसेसिंग, कन्स्ट्रकशन इत्यादि के क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा। इसमें रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, चिरकुंडा, चास, गिरिडीह, झमुरीतिलैया, फुसरो केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर आयुक्त, सिटी मिशन मैनेजर (सीएमएम) संतोष कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट युनिट रांची के प्रतिनिधि, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि एवं जिला कौशल समन्वयक आशुतोष चौरसिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।