26.11.2018
*अब आसमान से देखें धनबाद का सुंदर नजारा, सोमवार से ग्लाइर जॉय राइड आरंभ*
_13 ट्रेनी पायलटों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण_
_दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्लाइडर है साइनस_
धनबाद। धनबाद के लोग अब आसमान से भी शहर का सुंदर नजारा देख सकेंगे। इसके लिए सोमवार को परिवहन एवं नागर विमानन विभाग द्वारा ग्लाइडर से जॉइराइड आरंभ की गई है।
बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर इसका उद्घाटन करते हुए उपायुक्त ने बताया कि परिवहन एवं नागर विमानन विभाग द्वारा धनबाद में सोमवार से ग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा नागरिकों के लिए जॉय राइड आरंभ किया गया है। यह अगले 45 दिनों के लिए धनबाद के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जॉय राइड के लिए प्रति व्यक्ति 800 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति शुल्क देकर और आवेदन पत्र भरकर जॉय राइड का आनंद उठा सकेंगे और ऊंची वादियों से धनबाद की सुंदरता को निहार सकेंगे। उपायुक्त ने शहरी जनों को जॉय राइड का आनंद उठाने का आह्वान किया।
ग्लाइडर के पायलट कैप्टन बी. नारायण तथा कैप्टन जे.पी. सिंह ने बताया कि झारखंड के रांची, दुमका के बाद धनबाद में भी ग्लाइडर से जॉइराइड आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि 800 रूपए के शुल्क पर 8 से 10 मिनट के लिए नागरिकों को जॉइराइड कराई जाएगी। इसके लिए धनबाद में दो मोटर ग्लाइडर उपलब्ध है। जॉय राइड सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। मौसम के अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है। जॉय राइड बॉक्स पैटर्न में बरवाअड्डा हवाई पट्टी से 5 नॉटिकल माइल की परिधि में की जाएगी।
_13 ट्रेनी पायलटों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण_
कैप्टन बी. नारायण ने बताया कि जॉइराइड के साथ यहां पर नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) के दिशा निर्देश के अनुसार 13 ट्रेनी पायलट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात नागरिक उड्डयन निदेशालय के परीक्षक कैप्टन एस.पी. सिन्हा ट्रेनी पायलट को सर्टिफिकेट जारी करेंगे। सर्टिफिकेट जारी करने से पूर्व ट्रेनी पायलट को एक वर्ष में 20 से 25 घंटे की उड़ान का अनुभव होना अनिवार्य है।
_दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्लाइडर है साइनस_
ग्लाइडर के तकनीशियन जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर उपस्थित दोनों ग्लाइडर यूरोप की स्लोवेनिया की पिपिस्ट्रेल कंपनी द्वारा निर्मित साइनस श्रेणी के हैं। इस श्रेणी के ग्लाइडर ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा आयोजित विश्व प्रतियोगिता में वर्ल्ड टूर कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस श्रेणी के ग्लाइडर ने विश्व की 6-7 दुर्गम चोटी पर सफल लैंडिंग और उड़ान भरी है।
यह ग्लाइडर 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और यह डीजीसीए के विजुअल फ्लाइट रूल्स (वी.एफ.आर.) से मान्यता प्राप्त है। जिस कारण यह रात्रि में उड़ान नहीं भर सकता। यह 50 से 100 मीटर की हवाई पट्टी से आसानी से उड़ान भर सकता है। इसे बॉक्स प्लेटफार्म पर निर्मित किया गया है।