धनबाद : भाजपा जिला महिला मोर्चा की मंत्री कमला देवी ने आज पत्रकारों के समक्ष एक बार फिर सनसनीखेज और गंभीर आरोपो का बम फोड़ा। और इस बार यह बम सिर्फ बाघमारा के दबंग विधायक ढुल्लू महतो ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन और पार्टी के सिर भी फोड़ा है। जिसके बाद एक बार फिर इस ठण्ड में भी कोयलांचल का राजनीतिक पारा ऊपर चढ़ गया है। साथ ही भाजपा नेत्री ने कहा है कि वह न्याय के लिए रांची तक जाएँगी। वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो रांची में ही सपरिवार आत्मदाह कर लेंगी
बाघमारा विधायक का यदि फोन कॉल डिटेल निकला तो होगा बड़ा खुलास
“यदि मैं सेक्स रैकेट चलाती हूँ तो भाजपा में जिला मंत्री कैसे नियुक्त की गयी, मुझे भाजपा ने सदस्यता कैसे दे दिया। इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी दे।” आँखों से बहते आंसू और लड़खड़ाते शब्दों के साथ सोमवार को धनबाद के रणधीर वार्म चौक स्थित गांधी सेवा सदन में भाजपा नेत्री कमला देवी पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो गिरिडीह सांसद रविंद्र पाण्डे के साथ मेरे संबंध होने की बात कह रहे है, “हां मेरा सांसद के साथ संबंध है, लेकिन एक पिता और पुत्री का, विधायक बार-बार मेरा और सांसद रविंद्र पाण्डे का फोन कॉल रिकॉर्ड निकलवाने की बात कहते है, मैं कहती हूँ प्रशासन पिछले 10 वर्षों का मेरा और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का फोन कॉल डिटेल निकाले, सच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, सिर्फ मेरे साथ ही ज्यादती का ही खुलासा नहीं होगा, बल्कि पीछे दस वर्षों में हुई कई हत्याए, रंगदारी और कई षड्यांतो का भी खुलासा हो जाएगा जो विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा किये गए है।”
राजनीति में आने वाली महिलाएं चरित्रहीन नहीं होतीं
कमला ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि विधायक हर बार सीबीआई जांच की रट लगा अपने आपको सच्चा साबित करने का प्रयास करते है, लेकिन दम है तो वो ये क्यों नहीं स्वीकारते की उन्होंने किस तरह से मुझे अपने साथ गेस्ट हाउस ले जाना चाह रहे थे, अपने चमचे अनंत शर्मा को मेरे दुकान पर गाड़ी के साथ भेज शॉपिंग कराने के लिए मुझे बोकारो ले जाने का दबाव बना रहे थे, बगल में बिठा मेरे साथ गलत हरकत किया करते थे, ये सभी बातें आखिर वो क्यों नहीं कहते। पूरी मीडिया के सामने रोते हुए भाजपा नेत्री कमला देवी ने कहा कि “ढुल्लू महतो को लगता है कि पार्टी में आने वाली हर महिला बिस्तर गर्म करने के लिए होती है।”
कब सच का साथ देगी धनबाद पुलिस
भाजपा नेत्री ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि यहाँ की प्रशासन अबतक बाघमारा के दबंग विधायक के दबाव में रहकर उनके ही तरफ से काम करती रही है, वही विधायक ढुल्लू महतो के गुर्गो ने मेरा कल दूकान बंद करवा दिया, अब मेरे एकमात्र हाइवा ट्रक के पीछे भी लगे है, ताकि उसे किसी तरह ब्लैक लिस्ट करवा उसे भी बंद करवा सके, इतना ही नहीं वो मेरे बच्चे को भी स्कूल से निकलवाना चाहते है, उनके गुर्गे मेरे ऊपर केस वापस लेने का भी दबाव बना रहे अन्यथा जान से मार डालने की बाते कहते है। भाजपा नेत्री ने जिला पुलिस से सवाल करते हुए कहा है कि क्या अब भी उनका जमीर नहीं जागा, क्या अब भी वो सही दिशा में जाँच कर कार्रवाई करने का काम नहीं करेंगे।
पार्टी खराब नहीं होती, पार्टी में शामिल कुछ लोग खराब होते है।
वही भाजपा नेत्री कमला देवी ने पार्टी के ऊपर विश्वास जताते हुए कहा है कि पार्टी बुरा नहीं है, बल्कि पार्टी में शामिल कुछ लोग गंदे है जो पूरी पार्टी को गन्दा करने पर तुले है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना क्रम की जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष को उन्होंने दे दी है, पार्टी अपने स्तर से जांच कर रही है, उन्हें उम्मीद है कि पार्टी की ओर से उन्हें अवस्य न्याय मिलेगा।