27/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : लोयाबाद मदनाडीह स्थित हाई टेक किड्स एकेडमी परिसर मे शनिवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षिका द्वारा मां दुर्गा की फोटो रखकर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर किया। इसके उपरांत नवरात्र की परंपरा और सांस्कृतिक महौल मे सजे इस कार्यक्रम मे नन्हे-मुन्ने बच्चे एवं छात्राएँ परिधानो मे सजे नजर आए और उत्साहपूर्वक डांडिया खेल का लुप्त उठाया।और कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्ची एवं छात्राएँ की खुशी और उत्साह मे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्राएँ की मनमोहक प्रस्तुतियां ने वहां मौजूद अभिभावक शिक्षक -शिक्षिकाओ को मंत्रमुग्ध कर दिया । वही दर्शको ने तालियो की गड़गड़ाहट से बच्चो को उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं शिक्षिका ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चो के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभाते है।आगे और बताया कि ऐसे आयोजनो से बच्चे न केवल मनोरंजन करते है बल्कि त्योहारो का महत्व और आपसी भाइचारे की सीख भी पाते है। कार्यक्रम के बाद दुर्गापूजा को लेकर स्कूल मे एक सप्ताह की छुट्टी कर दी गई। मौके पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षिकाएँ सहित अन्य अभिभावकगण छात्र एवं छात्राएँ मौजूद थे।